दिल्ली से 40 यात्रियों को लेकर बनारस आ रही बस कोहरे के कारण कंटेनर से भिड़ी, बाल-बाल बचे सवार

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-31) पर घने कोहरे के कारण शनिवार की सुबह बस और कंटेनर की टक्कर हो गई। बस दिल्ली के कश्मीरी यात्रियों को लेकर वाराणसी की ओर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ़्तार बस बड़ागांव थाना क्षेत्र के काजीसराय ओवरब्रिज पर कंटेनर से टकरा गई। 

कोहरे के कारण आगे चल रहे कंटेनर की धीमी गति को बस चालक देख नहीं पाया और बस कंटेनर से जा टकराई। इस टक्कर में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित रहे और किसी को चोट नहीं आई। टक्कर के बाद कंटेनर चालक घटनास्थल से फरार हो गया और कंटेनर ओवरब्रिज पर ही खड़ा छोड़ दिया।

बस के चालक हंबीर सिंह ने तुरंत बस मालिक को घटना की सूचना दी। बस मालिक सुबह 9 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और इसके बाद बड़ागांव थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही बड़ागांव पुलिस मौके पर पहुंची और कंटेनर को कब्जे में लिया। पुलिस अब दुर्घटना की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हादसे की जिम्मेदारी किसकी है।
 

Share this story