बीएचयू गेट के पास वैगन आर कार ने 6 साल की बच्ची को मारा टक्कर, भागते समय पब्लिक ने दो कार सवारों को पकड़ा

varanasi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित गोवर्धनपुर गेट के पास एक अनियंत्रित वैगन आर कार ने खेल रही बच्ची को टक्कर मार दिया, जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल बच्ची की पहचान सुरभि (उम्र- लगभग 6 वर्ष) के रूप में की गई है।

varanasi

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीएचयू में रहने वाले कुंदन वर्तमान में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सेंट्रल हिंदू स्कूल में राजगीर मिस्त्री के रूप में कार्यरत हैं। उनकी बच्ची मंगलवार को खेल रही थी। अचानक से कार ने बच्ची को टक्कर मारकर भागने की कोशिश की, लेकिन कुछ ही दूरी पर कार गड्ढे में फंस गई। इस दौरान स्थानीय लोगों ने कार को घेर लिया और उसमें सवार दो व्यक्तियों को पकड़कर पुलिस चौकी पर सौंप दिया।

varanasi

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और गंभीर रूप से घायल बच्ची को तुरंत बीएचयू के ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए भेजा गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं, पुलिस ने कार और उसमें सवार तीन व्यक्तियों को अपने कब्जे में ले लिया है। बीएचयू पुलिस चौकी के इंचार्ज शिवाकर मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं, और घायल बच्ची का इलाज जारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story