35 किलो की स्वर्ण छतरी, 32 स्वर्ण कलश, काशी में संत रविदास के इस मंदिर में जलता है अखंड दीप, जानिए विशेषताएं

sant ravidas jayanti
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। मंदिरों के शहर काशी में संत रविदास का भव्य मंदिर स्थित है। इस मंदिर को बनारस का दूसरा स्वर्ण मंदिर भी कहा जाता है। वाराणसी के सिरगोवर्धन इलाके में स्थित संत रविदास के इस मंदिर में कई खास चींजे हैं, जिनके बारे में कम ही लोग जानते है। रविदास मन्दिर में उनकी प्रतिमा के आगे जलने वाला दीप सोने से बना हुआ है। इस दीप की कीमत करोड़ों में है।

sant ravidas jayanti
35 किलो सोने से बने इस दीपक में अंखण्ड ज्योति जलती है। बताया जाता है कि इस दीप में एक बार में 5 किलो घी भरा जाता है। इस दीपक को उनके एक भक्त ने ही दान में दिया था।बताते चलें कि हर साल माघ पूर्णिमा पर संत रविदास की जयंती मनाई जाती है और उनके जयंती के मौके पर यहां लाखों भक्तो की भीड़ उमड़ती है। इस दिन कई वीवीआईपी भी यहां मत्था टेकने आते है।

sant ravidas jayanti
सोने की ये चींजे भी है मौजूद

मंदिर ट्रस्ट से जुड़े निरंजन दास चीमा ने बताया कि सोने के दीपक के अलावा यहां 130 किलो सोने की पालकी भी है। इसके अलावा 35 किलो सोने की छतरी, 32 स्वर्ण कलश और शिखर पर भी सोना मढ़ा हुआ है। इतना ही नहीं, मंदिर का गेट भी स्वर्ण मंडित है। कुल मिलाकर संत रविदास करोड़ो रुपये के सोने के मालिक है।

sant ravidas jayanti
दिल खोलकर भक्त देते हैं दान

बता दें कि हर साल उनके जयंती के अवसर पर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालु यहां दर्शन को आते है और संत रविदास के चरणों में दिल खोलकर दान देते है। संत रविदास के मंदिर में सोने की ये चींजे भक्तों ने दान में ही दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story