100 फीट ऊंचे आदियोगी पंडाल में स्थापित होगी मां दुर्गा की 20 फीट की प्रतिमा, इस बार खास होगा बागेश्वरी देवी पूजा पंडाल
रिपोर्टर- सूरज
वाराणसी। शिव की काशी में शक्ति की आराधना की तैयारी शुरू हो गई है। नवरात्र में मां की घर-घर पूजा होगी। वहीं भव्य पंडालों में विराजमान होकर मातारानी भक्तों को दर्शन देंगी। दुर्गापूजा समितियां पंडालों के निर्माण में जुट गई हैं। जैतपुरा के बागेश्वरी देवी मंदिर मैदान में बनने वाला आदियोगी पंडाल इस बार खास होगा। 100 फीट ऊंचे पंडाल में मां की 20 फीट ऊंची फाइबर की प्रतिमा स्थापित होगी।
बागेश्वरी देवी मंदिर प्रांगण में हर साल पूजा पंडाल स्थापित होता है। हालांकि इस बार विशेष पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। कारीगर इसकी तैयारी में जुटे हैं। दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष राजन जायसवाल ने बताया कि इस बार 100 फीट ऊंचा पंडाल बनवाया जाएगा। पंडाल का निर्माण काफी भव्य तरीके से कराया जा रहा है। इसमें 20 फीट ऊंची मां की फाइबर की प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दुर्गापूजा के दौरान लेजर शो होगा। लगभग दो से तीन मिनट का लेजर शो दिखाया जाएगा। यह भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में पंडाल निर्माण में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। पंडाल में चार प्रवेश और निकास द्वार बनाए जा रहे हैं। वहीं बाहर भी खुला रहेगा, ताकि किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।