वाराणसी में नारी शक्ति के हाथों होगी गणतंत्र दिवस परेड की कमान, IPS शिवा करेंगी परेड का नेतृत्व
Wed, 25 Jan 2023

वाराणसी। गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिले में तमाम कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं पुलिस लाइन में होने वाली मुख्य परेड की कमान इस बार नारी शक्ति के हाथों होगी। एसीपी चेतगंज आईपीएस शिवा सिंह इस वर्ष परेड का नेतृत्व करेंगी।
वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस लाइन में इस बार परेड की कमान नारी शक्ति के हाथों में होगी। एसीपी चेतगंज आईपीएस शिवा सिंह इस गणतंत्र दिवस पर परेड का नेतृत्व करेंगी। परेड के द्वितीय कमांडर एसीपी कोतवाली प्रतीक कुमार और तृतीय कमांडर एसीपी प्रियाश्री पाल रहेंगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।