वाराणसी : जंगमबाड़ी मठ में शुक्रवार को होगा 21वीं सदी का पहला पट्टाभिषेक, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे अध्यक्षता
वाराणसी। वीरशैव सम्प्रदाय के सबसे बड़े जंगमबाड़ी मठ में शुक्रवार को 21वीं सदी का पहला पट्टाभिषेक आयोजित होगा। इस दौरान काशी पीठ के जगदगुरु डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी अपना उत्तराधिकार सौपेंगे। डॉ मल्लिकार्जुन शिवाचार्य स्वामी उत्तराधिकारी रूप में गद्दी संभालेंगे। 21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे साथ ही वहीं महासम्मेलन का उद्घाटन कर्नाटक के सीएम बसवराज एस बोम्मई करेंगे।

कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदुरप्पा पंचाचार्य पंचसूत्र पुस्तक का विमोचन करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में कर्नाटक के मंत्री केएस ईश्वरप्पा भी रहेंगे। बता दें कि 21वीं सदी के पहले पट्टाभिषेक समारोह का गवाह बनने के लिए देशभर से शिवाचार्य पहुंच रहे हैं। इससे पहले वर्ष 1989 में पूर्व जगदगुरु विश्वेश्वर शिवाचार्य ने डॉ. चंद्रशेखर शिवाचार्य महास्वामी को उत्तराधिकार सौंपा था।
काशी पीठ उत्तराधिकारी के पट्टाभिषेक समारोह में वीरशैव संप्रदाय की अन्य चार पीठ के प्रतिनिधि भी होंगे। इनमें उज्जैन पीठ के जगदगुरु सिद्धलिंग राजदेशी केंद्र महास्वामी व श्रीशैल पीठ (आंध्रप्रदेश) के चल्ल सिद्धराम पंडिताराध्य महास्वामी पहुंच गए हैं। इस संप्रदाय की अन्य पीठ केदारनाथ (उखी मठ) और रंभापुरी (कर्नाटक) में हैं। समारोह में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड समेत अन्य राज्यों के श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं।
VIDEO-

