वाराणसी : मंडुवाडीह से चोरी क्वालिस लोहता में बरामद, एक गिरफ्तार
वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र से एक दिन पहले चोरी हुई क्वालिस कार को लोहता पुलिस ने गुरूवार को बरामद करने के साथ ही वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक लोहता थाना क्षेत्र के मंगलपुर गांव का कैफ हाशमी है। पुलिस ने उसका चालान कर दिया।
मंडुवाडीह से क्वालिस चोरी के बाद वाहन स्वामी ने थाने में रपट दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस वाहन की तलाश कर रही थी। इसी दौरान लोहता पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वाहन कैफ ने चुराया है। इसके बाद से उसकी तलाश शुरू हुई। पुलिस ने उसे लोहता क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
उसे गिरफ्तार करनेवाली पुलिस टीम में लोहता थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश त्रिपाठी, एसआई हरिकेश सिंह, विकल शांडिल्य, कांस्टेबल हेमंत कुमार और अंकुर तिवारी रहे। चोरी के आरोपित कैफ की उम्र महज 19 वर्ष है।

