वाराणसी : कैबि‍नेट मंत्री अनिल राजभर के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति, पत्नी भी धनवान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे अनिल राजभर के पास एक करोड़ से अधिक की संपत्ति है। पैसे के मामले में पत्नी भी कम नहीं। अनिल के ऊपर चंदौली कोतवाली में मुकदमा दर्ज है। वहीं सीजेएम कोर्ट में भी मुकदमा चल रहा है। रेल रोको आंदोलन के दौरान एक मुकदमा विचाराधीन है। सकलडीहा पीजी कालेज से एमए कैबि‍नेट मंत्री ने नामांकन के दौरान एआरओ के सामने प्रस्तुत किए गए शपथपत्र में इसका विवरण दिया है। 

अनिल राजभर के पास 25 हजार नकदी है। इसके अलावा एक लाख एक हजार 90 रुपये बैंक खाते व समितियों में जमा हैं। उन्होंने 52.70 लाख रुपये विभिन्न कंपनियों व शेयरों में निवेश किया है। वहीं 1.40 लाख रुपये का कीमती मोबाइल है। कुल मिलाकर उनके पास 1 करोड़ 97 हजार 215 रुपये की संपत्ति है। 

इसके अलावा सकलडीहा के पैतृक गांव नागेपुर में 30 लाख रुपये की जमीन व भूखंड हैं। उन्होंने 1998 में सकलडीहा पीजी कालेज से भूगोल विषय से एमए किया है। उनकी पत्नी के पास पांच हजार रुपये नकदी है। वहीं 4.52 लाख रुपये बैंक, डाक घर में जमा और बीमा पालिसी के हैं। इसमें 15 हजार रुपये के सोने के आभूषण भी शामिल हैं। उनके पास सकलडीहा तहसील के बढ़वल परगना व अन्य स्थानों पर 50.57 लाख रुपये की जमीन है। राज्य मंत्री ने कृषि व वेतन को ही आजीविका का मुख्य साधन बताया है।

Share this story