वाराणसी : विजयादशमी पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय बजरंगदल काशी व अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का भव्य शस्त्र पूजन विजय के महापर्व विजयादशमी के अवसर पर पर किया गया। राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रांत महामंत्री अर्जुन मौर्य के नेतृत्व में गुरूधाम स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में शस्त्र पूजन कायक्रम विधि-विधान से हुआ। इस मौके पर वक्ताओं ने कहाकि विजयादशमी का मुख्य लक्ष्य गौरवमई शानदार संस्कृति व विरासत को जीवंत रखना है।

ght

हमारे सभी देवी-देवता अस्त्र- शस्त्रों से परिपूर्ण हैं। हमें अपनी सोच व कार्य पद्धति व राष्ट्र नीति बदलने का यही समय है। काशी हिंदू विश्वविद्यालय दंत संकाय के प्रोफेसर व मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ. टीपी चतुर्वेदी ने कहाकि बदलते परिवेश में स्वास्थ्य को अनुकूल बनाने के लिए व्यवस्थित दिनचर्या होनी चाहिए। ताकि रोगों पर विजय पाया जा सके। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि व पूर्व महंत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर पंडित लोकपति तिवारी उपस्थित रहे।

ght

महंत डॉ. श्रवण दास ने बताया कि किसी भी समाज के व्यवस्थित संचालन के लिए तीन धारणा हवन, पूजन, सेवा, शास्त्र का परिशीलन की आवश्यकता होती है। यह तीनों धारणाएं जिस समाज के मानदंड में है उस समाज के लोग कभी भी उपेक्षित नहीं होते। समृद्धि को प्राप्त करते है। इसके बाद हवन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने देश व समाज के परंपरा व मान बिंदुओं की रक्षा का संकल्प लेकर आहुति दी। 

ght
 

Share this story