वाराणसी : हिंद केसरी साधो पहलवान की स्मृति में चमांव में दंगल, पहलवानों ने खूब दिखाए दांव-पेंच

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शिवपुर क्षेत्र के चमांव स्थित अहिरान ग्रामसभा में रविवार को हिंद केसरी साधो पहलवान की स्मृति में दंगल का आयोजन किया गया। स्व. साधो पहलवान के पुत्र वनवारी पहलवान राष्ट्रीय स्तर के और दूसरे पुत्र रामजी पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर के पहलवान हैं। इन दोनों पुत्रों ने दंगल का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजगरा विधायक त्रिभुवन राम रहे।

gfh

दंगल देखने गांव के लोग बड़ी संख्या में जुटे और पहलवानों के कुश्ती के दांव-पेच देख खूब आनंद लेते रहे। पहलवान जब एक-दूसरे को पटखनी देने के लिए दांव लगाते तो भीड़ में शोर शुरू हो जाता। जियो-जियो, दे गिराके, लेकिन यह क्या जिसे गिरना चाहिए था उसने तो उल्टे प्रतिद्वंद्वी को ही अपने दांव में उलझा दिया। कुछ ऐसे रोचक मुकाबलों से पूरे दंगल के दौरान लोगों का उत्साह बना रहा।

jk

दंगल का कार्यक्रम तो इसी दिन हर साल होता है लेकिन यह दंगल अगले साल तक के लिए ग्रामीणों के जेहन में यादगार छोड़ गया। दंगल कार्यक्रम में अतिथि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ अध्यक्ष शशि प्रकाश चन्दन, छात्र नेता प्रमोद यादव व साहिल यादव ने पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। 
 

Share this story