वाराणसी : महिला अपराध में हड़हा के सुधांशु सोनी को पांच साल की सजा 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महिला अपराध के मामले में चौक थाना क्षेत्र के हड़हा सराय निवासी सुधांशु सोनी उर्फ कल्लू को अदालत ने पांच साल की सजा और पांच हजार रूपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

सुधांशु सोनी पर महिला से छेड़खानी, उत्पीड़ित करने, धमकी आदि की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज था। इस मामले की सुनवाई अदालत में चल रही थी। इस मामले में अभियोजन की ओर से मजबूत पैरवी की गई। समय से गवाह पस्तुत किये गये। इसके बाद अदालत ने आरोपित को सजा सुनाई।

गौरतलब है कि शासन स्तर से महिलाओं के प्रति अपराध पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश जारी हुआ था। इसके बाद पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश सभी थानों को महिला अपराध पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया है।

Share this story