वाराणसी : बंद होंगे कूड़ा घर, लगेंगे पोर्टेबल काम्पेक्टर, दो सौ टन से अधिक कचरे का होगा निस्तारण 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। शहर में बने कूड़ा घर चरणबद्ध तरीके से बंद किए जाएंगे। कचरा निस्तारण के लिए नगर निगम पोर्टेबल काम्पेक्टर लगवाएगा। इससे दो सौ टन से अधिक कचरा का निस्तारण किया जाएगा। जायका की रिपोर्ट पर कवायद की जा रही है। 

नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी कूड़ा घरों को बंद करके वहां काम्पेक्टर मशीनें लगवाने का प्रस्ताव तैयार कराया गया है। बेनियाबाग व शिवपुर सीएचसी अस्पताल परिसर में दो जगहों पर मशीन के लिए प्लेटफार्म बना दिए गए हैं। पांच कूड़ा घरों में 23 काम्पेक्टर मशीनें लगाकर आन द स्पाट कचरा निस्तारण की नगर निगम की योजना है। 

एक काम्पेक्टर मशीन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इनकी खरीद की जाएगी। नगर स्वास्थ्य अधिकारी एनपी सिंह बताते हैं कि जायका की रिपोर्ट पर कूड़ा घरों को बंद करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एक काम्पेक्टर मशीन 16 क्यूबीक मीटर यानी 10 एमटी क्षमता का होगा। मशीन कचरे के साथ निकलने वाले लीचट यानी तरल पदार्थ को भी प्रेशर से खींच लेगा। इससे बदबू नहीं आएगी। 
 

Share this story