वाराणसी : सस्ते गल्ले की दुकानों से मुफ्त मिलेगा राशन, 6.14 लाख होंगे लाभान्वित
वाराणसी। कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। इस बार सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से उन्हें मुफ्त राशन मिलेगा। पिछले तीन-चार माह तक कार्डधारकों को चावल तीन रुपये व गेहूं दो रुपये किलो की दर से दिया जाता था। इस बार कोरोना काल की तरह कार्डधारकों को निश्शुल्क अनाज दिया जाएगा। जिले के 6.14 लाख कार्डधारक जनवरी से दिसंबर 2023 तक इसका लाभ ले सकेंगे।
जिले में 49498 अंत्योदय कार्डधारक हैं। वहीं 5.51 लाख से अधिक पात्र गृहस्थी कार्डधारक हैं। अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो अनाज मिलता है। इसमें 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल होता है। वहीं पात्र गृहस्थी को प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाता है। इसमें दो किलो गेहूं और तीन किलो चावल शामिल है। जिला पूर्ति अधिकारी उमेश मिश्रा ने सभी उचित दर विक्रेताओं को दुकान में लगे रेट लिस्ट के आगे शून्य करने के निर्देश दिए हैं। उपभोक्ताओं से किसी भी प्रकार की धनराशि नहीं ली जाएगी।
जिलाधिकारी ने खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराने के लिए नोडल अधिकारियों को नामित किया है। नोडल अधिकारियों को राशन की दुकानों का भ्रमण कर राशन वितरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान यदि किसी उचित दर विक्रेता की ओर से राशन वितरण में गड़बड़ी मिली तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

