वाराणसी : फिल्म अभिनेता संजय मिश्रा पहुंचे लंका में पहलवान लस्सी की दुकान, चखा स्वाद
वाराणसी। समानांतर सिनेमा के स्टार संजय मिश्रा मणिकर्णिका अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन करने के लिए शनिवार को नागरी नाटक मंडली के मंच पर पहुंचे।
इसके बाद संजय मिश्रा लंका क्षेत्र स्थित रविदास गेट के समीप पहलवान लस्सी की दुकान पर पहुंचे और वहां पर लस्सी का स्वाद चखा। इस दौरान कुछ लोगों की उन पर नजर पड़ गई और वह उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आतुर दिखाई दिये।
संजय मिश्रा को पहलवान लस्सी के अधिष्ठाता मनोज यादव ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया और उनके साथ फोटो भी खिंचाई। दुकान पर शुभचिंतकों के साथ मौजूद लोगों के बीच रह-रहकर हर-हर महादेव के उद्घोष गूंजने लगते रहे। संजय मिश्रा ने भी अपने चाहनेवालों का अभिवादन हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ किया। उन्होंने लस्सी का जमकर तारीफ की और कहा कि ऐसी लस्सी अन्यत्र और कहीं नहीं मिलती। लस्सी में पड़ी रबड़ी और मलाई इसका स्वाद दोगुना कर देती है।

