वाराणसी : गाजीपुर में सात करोड़ रुपये शासकीय धन के गबन के एक और आरोपित ठेकेदार सुग्रीव को EOW ने किया गिरफ्तार
वाराणसी। गाजीपुर में करीब नौ साल पहले पर्यटन और सौंदर्यीकरण के कार्यों में सात करोड़ रुपये के घोटाले के मामले के आरोपित एक और ठेकेदार सुग्रीव राम को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की वाराणसी ईकाई ने गुरूवार की रात गिरफ्तार कर लिया। सुग्रीव राम गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के कुसुमपुर पचोखर का निवासी है। इसे ईओडब्लू के इंस्पेक्टर सुनील वर्मा ने अपनी टीम के साथ उसके घर से गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक डी प्रदीप कुमार ने बताया कि वर्ष 2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लॉक में विभिन्न पर्यटन और सौंदयीकरण के कार्य हुए थे। राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब सात करोड़ रूपये के शासकीय धन का गबन किया गया था। शासन के आदेश पर इसकी जांच ईओडब्लू कर रही है।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने और पिछले दिनों इसके सहयोगी की गिरफ्तारी के बाद सुग्रीव ठिकाने बदल-बदल कर रहता था। गुरूवार की रात टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुग्रीव घर में है। इसके बाद इंस्पेक्टर सुनील वर्मा, एसआई जितेंद्र सिंह और सचिन सिंह की टीम ने उसे धर दबोचा। दोपहर करीब ढाई बजे सुग्रीव को टीम ने कोर्ट में पेश किया। इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इसी मामले में 18 दिन पहले ईओडब्लू की टीम ने सारनाथ इलाके से ठेकेदार अजय कुमार मिश्र (52) को गिरफ्तार किया था। अजय कुमार मूलरूप से चौबेपुर क्षेत्र के टेकुरी गांव का निवासी है। लेकिन रहता सारनाथ में था। टीम ने उसे सारनाथ क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।