वाराणसी : वरुणा कॉरिडोर में एलिवेटेड रोड का मसौदा तैयार, सेतु निगम ने बनाया 1617 करोड़ का डीपीआर
वाराणसी। शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए वरुणा कारिडोर में एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार किया गया है। सेतु निगम ने इसके लिए 1617 करोड़ की डीपीआर बनाकर कमिश्नर के पास भेजी है। लगभग 16 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड के निर्माण से शहर में यातायात व्यवस्था सुगम होने और जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जग गई है।
मंडलायुक्त की ओर से पिछले दिनों बुलाई गई बैठक में यातायात विभाग की ओर से वरुणा कारिडोर में एलिवेटेड रोड निर्माण का सुझाव दिया गया था। यह सुझाव अधिकारियों को काफी पसंद आया। इस पर सेतु निगम ने काम किया और इमिलिया घाट से बसंत कन्या महाविद्यालय होते हुए सराय मोहाना तक डबल लेन एलिवेटेड रोड का मसौदा तैयार किया गया है।
एलिवेटेड रोड के निर्माण से अंधरापुल, चौकाघाट या कचहरी, पांडेयपुर होते हुए पंचक्रोसी मार्ग पर लोगों को जाम से नहीं जूझना पड़ेगा। लोग महज आधे घंटे में इमिलिया घाट से सराय मोहाना तक पहुंच जाएंगे। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि नमो घाट, श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले पर्यटकों को भी सहूलियत होगी।

