वाराणसी : गणतंत्र दिवस पर डीसीपी काशी जोन ने फहराया तिरंगा, मातहतों को संवैधानिक मूल्यों के पालन की दिलाई शपथ

वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। वहीं थानों में भी तिरंगा फहराया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों को संवैधानिक मूल्यों के पालन की शपथ दिलाई गई।
डीसीपी ने ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। वहीं मातहतों को नागरिक कर्तव्यों, संविधान मूल्यों के पालन तथा देश की प्रगति, शांति और समृद्धि के लिए शपथ दिलाई।
वहीं चेतगंज थाना प्रभारी राजेश सिंह ने थाना परिसर पर ध्वजारोहण किया। गणतंत्र दिवस का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी पुलिसकर्मियों को संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण कराया गया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।