वाराणसी : वाराणसी विकास प्राधिकरण के 49वें उपाध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कार्यभार ग्रहण किया, अफसरों व कर्मचारियों को दिये निर्देश
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण के 49वें उपाध्यक्ष के रूप में 2016 बैच के आईएएस अभिषेक गोयल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया। विकास प्राधिकरण में सचिव ने नये उपाध्यक्ष का स्वागत करते हुये उन्हें पदभार ग्रहण कराया गया। इसके बाद अन्य अधिकारियों से उपाध्यक्ष महोदय ने शुभकामनाओं के साथ परिचय प्राप्त किया।
कोलकता पश्चिम बंगाल के मूल निवासी अभिषेक गोयल ने बी. काम (आनर्स) की शिक्षा प्राप्त की है। अल्पायु में वर्ष 2016 में आईएएस की प्रतिष्ठित परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके पूर्व में अभिषेक गोयल असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के पद पर गोरखपुर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर चंदौली, मथुरा और मुख्य विकास अधिकारी के पद पर रायबरेली व वाराणसी जनपद में कार्य कर चुके हैं।
पदभार ग्रहण करने एवं उच्चाधिकारियों का परिचय प्राप्त करने के बाद उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न विभागों में पटल पर उपस्थित कर्मचारियों का परिचय प्राप्त करते हुये उनके द्वारा संपादित किए जा रहे कार्यों के विषय में संक्षेप में जानकारी प्राप्त की गयी।उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष बल दिया और कहाकि इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। कहाकि प्रत्येक अलमारी के ऊपर उसके अंदर रखी गयी पत्रावलियों एवं पंजिकाओं को सूचीबद्ध करते हुए सूची चस्पा करें। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण कार्यालय में आम जनमानस एवं आगंतुकों की सुविधा हेतु कुछ परिवर्तन और सुविधा विस्तार के लिए निर्देश दिया।
देखें तस्वीरें





