वाराणसी के एडीसीपी वरुणा प्रबल प्रताप सिंह का IPS रैंक में हुआ प्रमोशन, राष्ट्रपति ने की नियुक्ति
वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के 30 पुलिस अधिकारियों को आईपीएस रैंक में प्रमोट किया है। इसमें वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के वरुणा जोन के एडीसीपी प्रबल प्रताप सिंह का भी प्रमोशन आईपीएस रैंक में किया गया है। इसके अलावा कोरोना काल के दौरान वाराणसी में एसपी सिटी के पद पर तैनात रहे दिनेश सिंह का प्रमोशन भी आईपीएस रैंक में हुआ है।
राष्ट्रपति की ओर से नियुक्ति किये जाने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने प्रबल प्रताप सिंह के प्रमोशन से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। प्रमोट किये गये सभी अधिकारियों को प्रोबेशन पर रखा गया है, इन सभी को यूपी कॉडर अलॉट हुआ है।
वर्तमान में वाराणसी कमिश्नरेट के वरुणा जोन के एडीसीपी पद पर तैनात प्रबल प्रताप सिंह 1992 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में एडिशनल एसपी (एएसपी) रैंक के प्रबल प्रताप सिंह अब आईपीएस ऑफिसर की रैंक में आ गये हैं। प्रबल मूल रूप से यूपी के बुलंदशहर जिले के निवासी हैं। प्रबल प्रताप सिंह वाराणसी के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते हैं।


