वाराणसी : डाफी बाईपास पर खुला 16 लेनवाला नया टोल प्लाजा, सोमा कम्पनी ने नवरात्र के पहले दिन किया शुभारम्भ

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर-ओमकारनाथ

वाराणसी। वाराणसी के डाफी टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर अब नया टोल प्लाजा नवरात्र के पहले दिन सोमवार को चालू कर दिया गया। पुराना वाला टोल प्लाजा पहले आठ लेन का था और नया टोल प्लाजा अब 16 लेन का है। सोमा कम्पनी के अधिकारियों को कहना है कि अब टोल प्लाजा पर जाम की समस्या नही रहेगी।

hgjy

पुराने टोल प्लाजा पर पहले आए दिन लंबा जाम लग जाता था। इसके बाद सोमा कंपनी ने इस आठ लेने के टोल प्लाजा को दोगुना करने का निर्णय लिया। सोमा कंपनी की ओर से 12 वर्ष से संचालित होने वाले अस्थाई डाफी टोल प्लाजा के जाम से अब लोगों को निजात मिलती दिख रही है। सोमवार को चार बजे पुराना टोल प्लाजा बंद करके नए टोल प्लाजा के 16 लेन की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरुआत की गई। सोमा कंपनी ने वर्ष 2010 में डाफी टोल प्लाजा की शुरुआत की थी।

hgj

तब यहां वाहनों की संख्या साढ़े तीन से चार हजार प्रतिदिन थी। समय के साथ वाहनों की सख्या बढ़ती गई और अब इसकी संख्या 20 हजार पहुंच गई है। इसके कारण प्लाजा पर भीषण जाम लगना शुरू हो गया था। जाम से निजात के लिए पुराने टोल प्लाजा पर ही दो और लेन बनाई गई लेकिन उससे कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद पुराने टोल प्लाजा से करीब पांच सौ मीटर गंगा पुल की तरफ हाइवे पर चार वर्ष से नए टोल प्लाजा का निर्माण हो रहा था जिसे पूरा होने पर उसे सोमवार को चालू किया गया।

hjy

मार्च 2021 में पांच लेन से टोल प्लाजा का ट्रायल शुरू किया गया लेकिन उसके बाद फिर कार्य ठप हो गया। करीब 6 महीने से बिहार की तरफ जाने वाले लेन की शुरुआत की गई और पुराने टोल प्लाजा को प्रयागराज की तरफ जाने वाले वाहनों के लिए प्रयोग किया जा रहा था। अब 16 लेन के नये टोल प्लाजा की शुरुआत हो जाने के बाद जाम से लोगों को निजात मिलेगी। इसके बाद यहां दो और लेन बनाई जायेगी जो सिर्फ इमरजेंसी और वीआईपी के लिए सुरक्षित रहेगी। कम्पनी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि अभी यहां कुछ सुविधाओं का अभाव रहेगा। लेकिन कुछ समय बाद इसे हाईटेक प्लाजा बनाया जायेगा। नवरात्र के पहले दिन पूजन के बाद फीता काटकर इसकी विधिवत शुरुआत की गई। 

hgj

Share this story