फलक पर दिखाई दिया माहे रमजान का चांद, कल से रखा जाएगा रोजा

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। इस्लाम धर्म का पवित्र माह रमजान 3 अप्रैल से शुरू होगा। शनिवार को शाम होते ही फलक पर चांद नजर आ गया। 3 अप्रैल को रमजान का पहला रोजा होगा और आज से ही मस्जिदों में तराबीह की नमाज शुरू हो जाएगी। चांद देखते ही लोग एक दुसरे को मुबारकबाद देते दिखाई दिए। 

नई सड़क स्थित मस्जिद खुदा बक्श (लंगड़े हाफिज) में सुन्नी हेलाल (चांद) कमेटी की हुई बैठक में चांद की तस्दीक की गयी। इसके साथ ही एक दुसरे को मुबारकबाद देनेका सिलसिला शुरू हो गया। वहीं मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने चांद की तस्दीक करते हुए सभी को इस मुबारक महीने की मुबारकबाद दी है। इसके आलावा उन्होंने सभी से अमनो-अमां के साथ रमजान पर्व को मानाने की अपील की है। 

The moon of Ramadan appeared on the sky

मुफ्ती-ए-शहर मौलाना अब्दुल बातिन नोमानी ने बताया कि आज रात से ही शहर की सभी मस्जिदों में तराबीह की नमाज शुरू हो जाएगी। वहीँ शिया जुमा जमात मौलाना जफर हुसैनी ने भी चांद की तस्दीक की है। उन्होंने बताया कि माहे रमजान की पहली तारीख 3 अप्रैल को होगी। 

Share this story