नरिया में महिला का मोबाइल छीनकर भाग बाइक सवार उचक्के

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के नारिया तिराहा के समीप बाइक सवार छिनैतों ने मंगलवार देर रात पैदल जा रही महिला का मोबाइल छीन लिया और सुन्दरपुर की और भागे। महिला शोर मचाते हुए दौड़ी और मोटरसाइकिल सवारों को रोकने की कोशिश की। लेकिन उचक्के भाग निकले।
महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दी गई। राहगीरों ने महिला को रोते देखकर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची।
महिला घटना की रिपोर्ट दर्ज कराना चाहती थी लेकिन पुलिस ने इतनी पूछताछ कर दी कि वह बिना तहरीर दिये लौट गई। भुक्तभोगी महिला करौंदी की रहने वाली बताई गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।