संकष्टी तिल चतुर्थी व्रत आज, भगवान गणेश के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु
वाराणसी। संकष्टी चतुर्थी मंगलवार को को मनाई जा रही है। इसे संकट चौथ और तिल चौथ भी कहते हैं। इस बार की संकष्टीच चतुर्थी मंगलवार को पड़ने से इसे अंगारकी संकष्टीथ चतुर्थी भी कहा जा रहा। इस दिन गणेश जी के साथ ही हनुमान जी की पूजा करने का भी विशेष महत्वक बताया गया है। ऐसे में लोहठिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने विघ्नहर्ता के दर्शन-पूजन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। इस दौरान गणपत्ति बप्पा मोरिया का जयघोष गूंजता रहा।

प्रत्ये क महीने के कृष्णर पक्ष में पड़ने वाली चतुर्थी को संकष्टीी चतुर्थी कहते हैं। माघ मास में पड़ने वाली संकष्टीन चतुर्थी का विशेष महत्व़ होता है। इस बार की संकष्टीट चतुर्थी मंगलवार को पड़ने से यहल और भी खास मानी जा रही है। मंगलवार को होने की वजह से इसे अंगारकी संकष्टी् चतुर्थी कहा जाता है। इस दिन माताएं अपने पुत्र की दीर्घायु की कामना करते हुए गणेशजी की पूजा करती हैं और संकट चौथ का व्रत करती हैं। इस दिन माताएं निर्जला व्रत करती हैं और रात्रि में चंद्रमा को अर्घ्यट देकर व्रत का पारण करती हैं।

संकष्टी चतुर्थी का शुभ मुहूर्त
पंचांग में दिए गए समय के अनुसार संकष्टीं चतुर्थी का व्रत 10 जनवरी 2023 को रखा जाएगा। संकष्टीम चतुर्थी का आरंभ 10 जनवरी को दिन में 12 बजकर 09 मिनट पर होगा और इसका समापन 11 जनवरी को दिन में 2 बजकर 31 मिनट पर होगा। यह व्रत रात को चंद्रमा को अर्घ्यर देने के बाद खोला जाता है, इसलिए इस व्रत की तिथि 10 जनवरी को मानना ही सर्वसम्मंत होगा। 10 जनवरी को चंद्रोदय का वक्त, रात को 8 बजकर 41 मिनट पर बताया गया है।

संकष्टी चतुर्थी की पूजा विधि
संकष्टीय चतुर्थी पर सूर्योदय से पहले तिल के पानी से स्नानन करें और फिर उत्तर दिशा की ओर मुंह करके भगवान गणेश की पूजा करें। गणेशजी को तिल, गुड़, लड्डू, दुर्वा और चंदन अर्पित करें। साथ ही मोदक का भोग लगाएं। इस व्रत में तिल का खास महत्व है इसलिए जल में तिल मिलाकर अर्घ्य देने का विधान है। पूरे दिन व्रत करने के बाद शाम को सूर्यास्ति के बाद पुन: गणेशजी की पूजा करें और उसके बाद चंद्रोदय की प्रतीक्षा करें। चंद्रोदय के बाद चांद को तिल, गुड़ आदि से अर्घ्य देना चाहिए। इस अर्घ्य के बाद ही व्रती को अपना व्रत खोलना चाहिए। गणेशजी की पूजा के बाद तिल का प्रसाद खाना चाहिए। जो लोग व्रत नहीं रखते हैं उन्हें भी गणेशजी की पूजा अर्चना करके संध्या के समय तिल से बनी चीजें खानी चाहिए।

संकष्टी चतुर्थी का महत्व
संकष्टीत चतुर्थी का अर्थ संकटों का हरण करने वाली चतुर्थी होता है। इस व्रत को करने से गणेशजी प्रसन्नत होकर हमारे सभी संकट दूर करते हैं और संतान को दीघार्यु का आशीर्वाद देते हैं। यह भी मान्य्ता है कि इसी दिन पौराणिक काल में भगवान शिव ने गणेशजी को हाथी का सिर लगाकर उनके संकट दूर किए थे, तब से इस दिन को संकष्टी चतुर्थी के रूप में पूजा जाने लगा। इस दिन व्रत में भी भगवान गणेश की पूजा के साथ उपवास रखा जाता है और कथा सुनाई जाती है।
तिल कूट संकष्टी चतुर्थी की कथा
किदवंती है कि एक बार माता पार्वती स्नान करने गईं। उसी समय उन्होंने बाल्य गणेश को यह कहकर स्नान गृह के दरवाजे पर खड़ा कर दिया कि जब तक मैं स्नान कर बाहर न आऊं तब तक यहां रहना। बाल्य गणेश स्नान गृह के बाहर दरबानी बन पहरा देने लगे। तभी भगवान शिव किसी जरूरी कार्य से माता पार्वती को ढूंढ रहे थे। यह वक्त माता पार्वती के स्नान का था। यह सोच भगवान शिवजी स्नान गृह आ पहुंचें। यह देख बाल्य गणेश ने उन्हें स्नान घर में जाने से रोका। इससे भगवान शिव रुष्ट हो गए। उन्होंने बाल्य गणेश को मनाने की कोशिश की, लेकिन भगवान गणेश नहीं मानें। बाल्य गणेश ने कहा-मां का आदेश है, जब तक वह बाहर नहीं आ जाती हैं। तब तक कोई अंदर नहीं जा सकता है। यह सुन भगवान शिव क्रोधित हो उठे और त्रिशूल से प्रहार कर बाल्य गणेश का मस्तक को धड़ से अलग कर दिया। बाल्य गणेश की चीख से माता पार्वती दौड़कर बाहर आई। अपने पुत्र को मृत देख माता पार्वती रोने लगी। समस्त लोकों में हाहाकार मच गया। माता ने भगवान शिव से पुत्र के प्राण वापस देने की याचना की। यह कार्य विष्णु जी ने पूर्ण किया। जब उत्तर की दिशा में बैठे ऐरावत का सर धड़ से अलगकर उन्होंने भगवान गणेश जी को लगा दिया। इससे भगवान गणेश जीवित हो उठे। कालांतर से महिलाएं बच्चों के दीर्घायु होने के लिए सकट चौथ का व्रत करती हैं।
देखें तस्वीरें









