गणतंत्र दिवस : BHU के एम्फी थियेटर में वीसी प्रोफेसर सुधीर जैन ने फहराया तिरंगा, विद्यार्थियों का सम्मान

वाराणसी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गुरुवार को काशी हिंदू विश्वविद्यालय में ध्वजारोहण हुआ। कुलपति प्रोफेसर सुधीर जैन ने एम्फी थियेटर ग्राउंड में तिरंगा फहराया। वहीं विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों व कर्मचारियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
एनसीसी कैडेट्स ने कुलपति को परेड की सलामी दी। वहीं ध्वारोहण व राष्ट्रगान हुआ। कुलपति ने कहा कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर ध्वजारोहण व सम्मान समारोह आयोजित हुआ। विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर यह आत्ममंथन करने की जरूरत है कि किस प्रकार से विश्वविद्यालय को और आगे ले जाया जा सके। इसमें सभी को मिलकर सहयोग करना होगा। इस दौरान छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स, एनसीसी अधिकारी, प्रोफेसर, शोध छात्र और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।