राष्ट्रसंत विजय वसंत का बनारस में कार्यक्रम- काशी कोतवाल भैरव उत्सव 9 से 16 नवम्बर तक
वाराणसी। राष्ट्रसंत कृष्णगिरी शक्तिपीठाधीपति वसंत विजय महाराज के सानिध्य में बीएचयू रोड नरिया-सुंदरपुर स्थित रामनाथ चौधरी शोध संस्थान परिसर में ‘काशी कोतवाल भैरव उत्सव‘ होने जा रहा है। 9 से 16 नवंबर तक आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान कई कार्यक्रम होंगे।

100 फीट के विशाल भैरवदेव की प्रतिमा के दर्शन, भैरव महाकथा, एक लाख आठ हजार भैरव मूर्तियों के निर्माण, राजशाही भंडारा, भक्ति संगीत, कवि सम्मेलन आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इस दौरान 100 वर्षों तक आरोग्यमय एवं सुख-समृद्धवान बनाने वाली 100 फीट की विशाल भैरव देव की दर्शनीय मूर्ति स्थापित होगी। आयोजन स्थल पर 99 फीट के दिशाओं में अष्ट भैरव स्थापित किए जाएंगे। पहली बार गंगाजी की पवित्र मिट्टी से 1,08,000 भैरव देव की मूर्तियां बनाई जाएगी। आठवें दिन 16 नवंबर को इन मूर्तियों पूजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और दोपहर 2 बजे से वसंत विजय महाराज का प्रवचन होगा।

आयोजन में शिरकत करने देश और दुनिया से हजारों श्रद्धालु काशी पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वसंत विजय के अधिकृत वेरीफाइड यूट्यूब चौनल थॉट योगा पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। काशी कोतवाल भैरव उत्सव- 2022 में 9 नवंबर को रात्रि में 8 बजे से अभिलिप्सा पंडा -हर हर शंभू, 10 नवंबर को हेमंत बृजवासी, 12 नवंबर को हंसराज रघुवंशी, 14 नवंबर को मैथिली ठाकुर, 15 नवंबर को उस्मान मीर और 15 नवंबर को कैलाश पियूषा की संगीतमय प्रस्तुतियां होंगी। 11 नवंबर को नाट्य मंचन और 13 नवंबर को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन में हास्य कवि पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, वीर रस के डॉ. हरिओम पवार, हास्य कवि अरुण जैमिनी, शशिकांत यादव, शंभू शिखर व गौरव शर्मा अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे।

