राहुल गांधी के फर्जी वीडियो मामले ने पकड़ा तूल, NSUI कार्यकर्ताओं ने न्यूज एंकर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
वाराणसी। राहुल गांधी के वायनाड वाले बयान को उदयपुर की घटना से जोड़कर पेश करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वाराणसी में भी आक्रोशित एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पास न्यूज एंकर रोहित रंजन और शुभाश चंद्रा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनकी तस्वीर जलाने का भी प्रयास किया पर पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी की गलत वीडियो को एक प्रतिष्ठित न्यूज चैनल के एंकर ने अपने चैनल पर पेश किया। उस वीडियो में राहुल गांधी ने वायनाड में हुए तोड़फोड़ को लेकर बात की थी, जिसे उदयपुर से जोड़कर दिखाया गया।

मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं को समझाया कि वे अपनी शिकायत संवैधानिक रुप से करें, जिसके बाद कर्यकर्ताओं ने न्यूज एंकर की तस्वीर नहीं जलाई।
प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ऋषभ पांडेय, प्रदेश सचिव शिवम चौबे, प्रदेश महासचिव प्रफुल्ल पाण्डेय, महानगर अध्यक्ष संदीप पाल, मानिक यादव, अंकित सिंह,अभिनव पाण्डेय, नीरज पाण्डेय, मानस सिंह समेत अन्य एनएसयूआई के कार्यक्रता मौजूद रहे।



