पुलिस अफसरों व कर्मचारियों की वर्दी पर सजा प्रतीक चिन्ह इनसिग्निया 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चार दिन पहले यूपी पुलिस को पहली बार मिले प्रतीक चिन्ह इनसिग्निया शनिवार को पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की वर्दी पर सजाया गया। ट्रैफिक ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान यूपी पुलिस के इनसिग्निया लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपनी वर्दी पर यह प्रतीक चिन्ह लगाएंगे। इसे वर्दी की शर्ट की दाहिनी जेब के ऊपर लगाया जाएगा।

police

ट्रैफिक ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह समेत अन्य अधिकारियों की वर्दी पर यह प्रतीक चिन्ह लगाया। जबकि अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की वर्दी पर प्रतीक चिन्ह लगाया। यूपी पुलिस को मिले इस प्रतीक चिन्ह से पुलिस महकमे के लोगों में खुशी है और उन्हें नयेपन का अहसास हो रहा है।  पुलिस की भाषा में इस प्रतीक चिन्ह को इनसिग्निया कहा जाता है।

police

यूपी पुलिस की स्थापना के बाद उसे पहली बार पिछले एक नवम्बर को अपना प्रतीक चिन्ह (UP Police Insignia) मिला था। डीजीपी डा. डीएस चौहान ने प्रतीक चिन्ह का अनावरण करते हुए उसे पुलिस अधिकारियों व कर्मियों की वर्दी पर अपने हाथ से इसे लगाया। यूपी पुलिस के इस नए प्रतीक चिन्ह में नीले व लाल रंग (पुलिस कलर) का उपयोग किया गया है। इसमें अशोक की लाट के नीचे सत्यमेव जयते व उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा है। बीच में दो मछलियों की आकृति है। बता दें कि इससे पहले तक पुलिस अधिकारी व कर्मी वर्दी में बाजू पर उत्तर प्रदेश शासन का चिन्ह धारण करते रहे हैं।

police
 

Share this story