पुलिस अफसरों ने कैम्प लगाकर बांटे असहायों को कम्बल

वाराणसी। शीतलहर और ठंड के थपेड़े झेल रहे गरीब और असहायों की मदद के लिए पुलिस अफसरों व कर्मचारियों ने भी आगे आए हैं। बुधवार को डीसीपी काशी आरएस गौतम और एसीपी दशाश्वमेध की अगुवाई में डेढ़ सौ से अधिक लोगों में कम्बल वितरित किये गये।
पुलिस ने दालमंडी क्षेत्र के व्यापारियों के सहयोग से कम्बल वितरण किया। थाना चौक परिसर में बाकायदा कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये गये। इसमें पुलिसकर्मियों और महिला पुलिसकर्मियों ने भी हिस्सा लिया। डीसीपी काशी जोन ने कहाकि मानवता की सेवा के लिए सबको आगे आना चाहिए। इस भीषण ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाने के कार्य में पुलिस लगी है।
पिछले दिनों कड़ाके की ठंड में घाटों से लगायत मंदिरों के आसपास गरीब, बेसहारा लोगों को आश्रय स्थलों तक पहुंचाने में मदद करते रहे। उन्होंने कहाकि सेवा भाव से किया जानेवाला कोई कार्य बेकार नही जाता। जरूरतमंदों की मदद ईश्वर की सेवा है।
देखें तस्वीरें
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।