पिंडरा तहसील में स्थापित होगा पुलिस न्यायालय, स्वागत समारोह में एसीपी ने दिया आश्वासन

fulpur samaroh

वाराणसी। पुलिस कमिश्नरेट के तहत पिंडरा तहसील में एसीपी कार्यालय के स्थापित होने व एसीपी के रूप में तैनात डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी को शुक्रवार को सम्मानित किया गया।

तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के बैनर तले आयोजित स्वागत समारोह को सम्बोधित करते हुए एसीपी ने कहाकि आप लोगों के संघर्ष व प्रयास से तहसील में कार्यालय स्थापित हुआ। मैं बार व बेंच के बीच समन्वय स्थापित करते हुए आम लोगों को न्याय दिलाने का प्रयास करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि जल्द ही पुलिस न्यायालय स्थापित होगा। बार अध्यक्ष मनोज शुक्ला ने पूर्ण सहयोग की बात कही। समारोह की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने और संचालन अश्वनी मिश्रा व आनंद मिश्रा ने किया। स्वागत बार के महामंत्री जयचन्द कुमार ने और धन्यवाद ज्ञापन श्याम सिंह ने किया।

इस दौरान पूर्व अध्यक्ष अशोक पांडेय, कमला प्रसाद मिश्रा, पंधारी यादव, श्रीनाथ गोंड, विजय शर्मा, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश मिश्रा, विजय पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, अरुण दूबे, प्रफुल्ल मौर्य समेत बार के पदाधिकारी व अधिवक्ता रहे। बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र को कमिश्नरेट में शामिल होने के बाद पुलिस न्यायालय पुलिस लाइन में स्थापित होने के कारण अधिवक्ता विरोध कर रहे थे। अब एसीपी द्वारा तहसील पिंडरा में पुलिस न्यायालय की स्थापना करने के आश्वासन  से अधिवक्ता खुश हैं। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story