सिविल सर्विस डे पर वाराणसी के DM कौशल राज शर्मा को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री ने किया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नई दिल्ली विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी वाराणसी कौशल राज शर्मा को पुरस्कृत किया। यह सम्मान प्रधानमंत्री स्वनिधि कार्यक्रम श्रेणी में वर्ष 2021 के लिए वाराणसी ने देश भर में प्रथम प्रधानमंत्री पुरस्कार हासिल करने पर मिला है। सिविल सर्विस डे के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किया गया।

On Civil Services Day, DM Kaushal Raj Sharma of Varanasi was rewarded by the Prime Minister in New Delhi.

प्रधानमंत्री अवार्ड वर्ष 2021 के लिए छह श्रेणी में घोषित किए गए हैं। ये एक अप्रैल 2018 से 31 दिसंबर 2021 के बीच किए गए उत्कृष्ट कार्यों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। बता दें कि अवार्ड के लिए गवर्नेंस के बिंदु में योजना से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य आवंटन, योजना लागू कराने की स्ट्रेटजी, स्टेक होल्डर्स और लाभार्थियों की कैपेसिटी डेवलपमेंट, शिकायत निस्तारण, प्रक्रिया का डिजिटाइजेशन, अन्य स्टेक होल्डर्स का सहयोग, जन सहभागिता की कसौटी पर मूल्यांकन किया गया। क्वालिटेटिव मूल्यांकन में जन भागीदारी, लाभार्थियों के जीवन स्तर में परिवर्तन, उनको योजना का सही लाभ, व्यवहार में सुधार आदि भी शामिल था। इस योजना से अब तक वाराणसी में लगभग 32 हजार लोग लाभान्वित हो चुके हैं।

On Civil Services Day, DM Kaushal Raj Sharma of Varanasi was rewarded by the Prime Minister in New Delhi.

स्वनिधि योजना 
साल 2020 में आयी कोरोना की विभीषिका ने लाकडाउन का दंश देश को दिया जिससे गरीबों की कमर टूट गयी। लाकडाउन के कारण रेहड़ी पटरी लगाने वाले ज्यादा दिक्कत में आ गए। ऐसे लोगों की मदद के लिए प्रधानमंत्री ने स्वनिधि योजना की शुरुआत पूरे देश में एक साथ की थी। इसमें छोटी दुकान, रेहड़ी-पटरी वालों को सस्ता कर्ज दिया जाता है। बेहद आसान शर्तों के साथ 10 हजार रुपये तक का कर्ज दिया जाता है। किसी गारंटी की जरूरत नहीं होती है।

a

देखें वीडियो 

Share this story