BHU स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया विश्वविद्यालय में पथसंचलन
रिपोर्ट : ओमकारनाथ
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बसंत पंचमी पर अपना 107वां स्थापना दिवस मना रहा है। स्थापना दिवस पर हर वर्ष की जगह इस वर्ष भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कृषि विज्ञान संस्थान से स्थापना स्थल तक पथसंचलन किया। इस पथसंचलन में पूर्व अपर महासालिसिटर भारत सरकार अशोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
पारम्परिक गणवेश में स्वयंसेवकों का पथसंचलन विश्वविद्यालय के जिस भी क्षेत्र से गुज़रा लोगों ने मार्ग दिया और स्वयंसेवकों के पथसंचलन को सराहा।
इस सम्बन्ध में मुख्य अथिति पूर्व अपर महासालिसिटर भारत सरकार अशोक मेहता ने कहा कि आज से 106 वर्ष पूर्व बसंत पंचमी के दिन ही 1916 में स्थापना दिवस के रूप में इस विश्वविद्यालय का शिलान्यास हुआ था। ऐसे में स्वयंसेवक संघ बसंत पंचमी के दिन महामना और विश्वविद्यालय को अपने पथसंचलन से अपना साभार प्रकट करता है और जागृति करता है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के ऑब्जेक्ट स्पष्ट रूप से हिन्दू शास्त्र, भारतीय संस्कृति और देश के नागरिकों के ज्ञान के संवर्धन को पूरा करने के ध्येय के साथ यह पथसंचलन निकला गया है। वहीं छात्र अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर केके उपाध्याय ने बताया कि हर साल पथ संचलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आयोजित करता है। यह पथ संचलन बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित किया गया है जो कृषि विज्ञान संस्थान से स्थापना स्थल तक किया जाता है। इसमें स्वयंसेवक शृंखलाबद्ध तरीके से कदमताल करते हुए जाते हैं।
देखें वीडियो
देखें तस्वीरें













