नीलगिरि इंफ्रासिटी घोटाला : वाराणसी पुलिस हत्थे चढ़ा एक और वांछित, कंपनी में करता था ज़मीन के ब्रोकर के तौर पर काम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जमीन और गोल्ड में निवेश के साथ ही टूर पैकेज के नाम पर लोगों के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी करने के मामले में नीलगिरी इंफ्रासिटी के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है। इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को कम्पनी में ब्रोकर के रूप में काम करने वाले वांछित को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त राजू उपाध्याय को निवास स्थान किरहिया बाजार तिराहा थाना भेलूपुर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 

इस सम्बन्ध में चेतगंज प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश वाराणसी के वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में DCP वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे थाना पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुकदमा अपराध संख्या -240/2024 धारा 449/420/409 आईपीसी, मुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा 49/420/409 आईपीसी व मुकदमा अपराध संख्या -262/2024 धारा 449/420/409 आईपीसी से संबंधित वांछित अभियुक्त राजू उपाध्याय उर्फ राज कुमार उपाध्याय निवासी किरहिया रोड़ खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी को किरहिया बाजार तिराहा थाना भेलूपुर वाराणसी से  गिरफ्तार किया गया है। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

चेतगंज एसओ ने बताया कि वादी मुकदमा गोपाल जी गुप्ता पुत्र अशोक कुमार निवासी एन 45/584 किरहिया रोड, खोजवा बाजार थाना भेलूपुर वाराणसी, आनंद कुमार ओझा पुत्र जय प्रकाश नारायण ओझा निवासी बी 22/264 डी-3 जे किरहिया, खोजवा थाना भेलूपुर वाराणसी व नटवर लाल पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी जनऊपुर थाना गड़वार जनपद बलिया की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चेतगंज मे उपरोक्त मुकदमें नीलगिरि इंफ्रासिटी कंपनी के सीएमडी विकास सिंह, एमडी ऋतु सिंह, राजू उपाध्याय व अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक परमहंस
गुप्ता थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के द्वारा की जा रही है। उसी क्रम में आज यह गिरफ्तारी की गयी है। 

एसओ ने बताया कि पूछताछ करने पर अभियुक्त राजू उपाध्याय उर्फ राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि नीलगिरी इन्फ्रासिटी प्राइवेट लिमिटेड के लिए कम्पनी में मै बतौर ब्रोकर वर्ष 2014 से कार्य कर रहा हूँ। मै कम्पनी में आने वाले ग्राहकों को कम्पनी का प्लाट/जमीन दिखाकर उन्हे प्रोत्साहित कर जमीन खरीदवाया करता था, जिससे कंपनी द्वारा ग्राहकों से जो भी धन प्राप्त होता था उसका लाभांश कंपनी के माध्यम से मुझको भी मिलता था।

उक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक चेतगंज परमहंस गुप्ता, सब इन्स्पेक्टर अजय शुक्ला चौकी, हेडकांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल सत्येन्द्र यादव कांस्टेबल लल्ला सिंह, रिक्रूटि कांस्टेबल नरिसंह बहादुर सिंह, रिक्रूटि कांस्टेबल अमित कुमार व रिक्रूटि कांस्टेबल वीरेन्द्र कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई है। 


Share this story