नाटी इमली भरत मिलाप: गुरुवार को कई मार्गों पर रूट डायवर्जन, जान लें कहां-कहां लागू रहेगा प्रतिबंध 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नाटी इमली के भरत मिलाप के चलते गुरुवार को नगर के कई मार्गों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा। ऐसे में घर से निकलने से पहले इस खबर के जरिए प्रशासन का रूट डायवर्जन प्लान जान लें। वरना मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। 

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से नाटी इमली की तरफ जाने वाले सभी वाहन धूपचंडी तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। पिपलानी कटरा से नाटी इमली की तरफ आने वाले वाहन प्राचीन हनुमान सेवा ट्रस्ट किशन हरिया कुआं तिराहा से रामकटोरा की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। लोहटिया की तरफ से डीएवी तिराहा व औसानगंज होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। 

काली माता मंदिर चौकाघाट की तरफ से लेबर चौराहा कालोनी होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को लेबर कालोनी चौराहा से डायवर्ट कर दिया जाएगा। रामकटोरा से बौलिया मार्ग से होते हुए नाटी इमली की तरफ जाने वाले वाहन को श्री अन्नपूर्णा रेस्टोरेंट के पास से प्रदीप होटल की तरफ जाने वाले मार्ग पर डायवर्ट कर दिया जाएगा। वीसी आवास पार्क तिराहा के बगल से नाटी इमली की तरफ जाने वाले किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। समस्त वाहन को अमर उजाला की तरफ डायवर्ट कर दिया जाएगा। डायवर्जन गुरुवार की दोपहर 12 बजे कार्यक्रम शुरू होने से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक लागू रहेगा। 

पार्किंग की रहेगी व्यवस्था 
प्रशासन ने वाहनों के पार्किंग की भी व्यवस्था कराई है। लकड़मंडी की तरफ से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पूर्वी गेट से प्रवेश कर वीसी आवास के निकट परिसर में पार्क कराया जाएगा। इसके अलावा जीटी रोड चौकाघाट स्थित काली माता मंदिर की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को वहीं बैरियर पर रोककर सड़क किनारे पार्क किया जाएगा। काशिका चौराहे से आने वाले समस्त प्रकार के वाहनों को रोककर उन्हें सुभाष पार्क के किनारे पार्क कराया जाएगा। 

Share this story