औरंगाबाद हाउस में 3 सितम्बर को मनेगा पंडित कमलापति त्रिपाठी का जन्मदिवस समारोह, 5 होंगे सम्मनित

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्व रेल मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पं. कमलापति त्रिपाठी का जन्मदिवस समारोह तीन सितम्बर को औरंगाबाद आवासीय परिसर (औरंगाबाद हाउस) में मनाया जाएगा। पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन की ओर से आयोजित समारोह में परस्परा के तहत पत्रकारिता क्षेत्र में योगदान के लिए तीन पत्रकारों को पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पंडितजी के दो राजनीतिक सहयोगी भी सम्मानित किए जाएंगे।

rajeshpati

यह जानकारी पं. कमलापति त्रिपाठी फाउंडेशन के अध्यक्ष व पूर्व विधायक राजेशपति त्रिपाठी ने बुधवार को औरंगबाद हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कोविड के कारण पिछले दो वर्षों से जन्मदिवस समारोह आनलाईन वचुअल मोड पर हो रहा था। इस वर्ष औरंगाबाद में लोगों की उपस्थिति और आनलाईन वर्चुअल भागीदारी से होगा।

rajeshpati

पंडित कमलापति त्रिपाठी जन्मदिवस समारोह के मुख्य अतिथि बीएचयू आईआईटी के आचार्य व संकटमोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वम्भरनाथ मिश्र होंगे। अध्यक्षता दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा विश्वविद्यालय एवं नेहरू गा्रम भारती विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. राममोहन पाठक करेंगे और मुख्यवक्ता प्रो. सतीश राय होंगे।राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अपने युग के लब्ध प्रतिष्ठित सम्पादक पं. कमलापति त्रिपाठी के जन्मदिवस समारोह की परम्परा के क्रम में इस वर्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए चक्रवर्ती गणपति नावड़, कृष्णदेव नारायण राय व ग्रामीण पत्रकार राजीव ओझा के अलावा पंडितजी के दो राजनीतिक सहयोगियों विजयशंकर पांडेय व सतीश चौबे को सम्मानित किया जाएगा।

Share this story