महाशिवरात्रि : बीएचयू के विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन-पूजन के लिए उमड़े शिव भक्त

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट- ओमकार नाथ

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की भव्य छटा देखने को मिल रही है। पूरी काशी शिवमय हो गई है। बीएचयू के न्यू विश्वनाथ मंदिर में मंगलवार को दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कैंपस के अलावा यहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन को जुटे।

मंगला आरती के बाद भोर से ही श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए मंदिर पहुंचने लगे। दोपहर तक लाखों श्रद्धालु बाबा दरबार में मत्था टेकने पहुंचे। मंदिर परिसर में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग लाइन की व्यवस्था है।

3

श्रद्धालुओं को गर्भगृह में जाने की अनुमति नहीं है। गर्भगृह के बाहर लगे पात्र में भक्त दूध और जल डालकर बाबा को अर्पित कर रहे हैं। दिन में भोर की आरती से लेकर रात्रि 12 बजे तक सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी।

मंदिर परिसर में सुरक्षाकर्मियों के अलावा पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। भीड़ की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं। मंदिर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की गई है। मौके पर प्राथमिक उपचार के लिए भी बीएचयू के डॉक्टर तैनात हैं।

वीडियो-

2

1

3

4

1

2

3

3

2

1

4

4

2

1

3

1

2

Share this story