वाराणसी पहुंचे सांसद तेजस्वी सूर्या, किया बाबा विश्वनाथ का दर्शन, कहा- UP में BJP की होने जा रही अभूतपूर्व जीत

WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्ट : नितिन शर्मा 

वाराणसी। बैंगलूरू साउथ से भाजपा के सांसद और भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या सोमवार को वाराणसी पहुंचे। सूर्या वाराणसी के लाल बहादुर शास्‍त्री एयरपोर्ट से सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां तेजस्वी सूर्या के समर्थन में सैंकड़ों भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्‍वागत कि‍या। इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भाजपा की उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व जीत होने जा रही है। 

तेजस्वी सूर्या ने दर्शन के पहले कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में योगी जी और मोदी जी की लहर है। भाजपा की अभूतपूर्व जीत पूरे उत्तर प्रदेश में होगी। तेजस्वी ने कहा कि इस जीत में भाजयुमो की अहम भूमिका होगी। आज मेरे साथ देश भर के युवा मेरे साथ बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे हैं।  

दर्शन-पूजन के बाद ये सभी सदस्य युवा मोर्चा के पूरी श्रद्धा और ताकत के साथ योगी जी के नेतृत्व में मोदी जी के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव में वाराणसी के मतदान में अधिक से अधिक भाजपा को वोट दिलवाने के अभियान में लग जाएंगे। इसबार हम पिछली बार से भी अधिक सीटों पर जीत रहे हैं। 

वहीं प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को अपनी मृत्यु के सम्बन्ध में की गए बात पर तेजस्वी सूर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री जी बहुत आध्यात्मिक आदमी हैं और ये बयान की काशी में मेरी मृत्यु हो ये आध्यात्म से जुड़ा हुआ बयान है। वहीं जब पूछा गया कि क्या यह बयान अखिलेश यादव के बयान का जवाब था तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों को भगवा के ऊपर गौरव नहीं है, जो हिन्दू विचार पद्धति‍ और सनातन धर्म से नफरत करते हैं, उनका जवाब देना मैं उचित नहीं समझता और अखिलेश जी के उस बयान की निंदा करता हूँ।

देखें वीडियो 

देखें तस्वीरें 

Tejaswi SuryaTejaswi SuryaTejaswi SuryaTejaswi SuryaTejaswi Surya

Share this story