स्थानीय प्राधिकरण MLC चुनाव : एमएलसी बृजेश सिंह और उनकी पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने किया नामांकन, दो ने लिया फार्म 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। स्थानीय प्राधिकरण एमएलसी चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन मौजूदा एमएलसी बृजेश सिंह और उनकी पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह ने दो-दो सेटों में पर्चा भरा। इसी के साथ वाराणसी की एमएलसी सीट पर अब तक 3 प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। 
 
पूर्व में वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन-2022 की अधिसूचना जिलाधिकारी/रिटर्निग आफिसर कौशल राज शर्मा द्वारा जारी की गयी है। भारत निर्वाचन आयोग, दिल्ली द्वारा वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन 2022 का संशोधित कार्यक्रम 28 जनवरी 2022 को घोषित किया गया है।
 
उप जिला निर्वाचन अधिकारी/सहायक रिटर्निग आफिसर, वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन रण विजय सिंह ने बताया कि संशोधित कार्यक्रम के क्रम में आज बुधवार को 2 अभ्यर्थी द्वारा नामांकन फार्म लिया गया है तथा 02 अभ्यर्थी द्वारा 02 प्रतियों में क्रमशः बृजेश सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह निर्दलीय व अन्नपूर्णा सिंह पत्नी बृजेश सिंह निर्दलीय ने अपना-अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को लोकदल के जयराम ने अपना नामांकन पत्र जमा किया था।

Share this story