होली पर बनारस में हुई 4 करोड़ की शराब की बिक्री, 20 लाख की भांग भी बिकी 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली का पर्व सकुशल संपन्न हो चुका है। इस वर्ष  रंग और गुलाल के साथ ही साथ बनारसियों ने मयखानों में जमकर जाम भी छलकाए। होली के पर्व पर बनारसी आंकड़ों के हिसाब से 4 करोड़ से अधिक की शराब पी गए। इस वर्ष भांग ने भी सारे रिकार तोड़ दिया है। बता दें की रोज़ाना औसतन डेढ़ करोड़ की शराब पीने वाले बनारसी पर्व पर ज़्यादा पीते हैं और इसी की वजह से यह आंकड़ा चार करोड़ के पार पहुँच गयी है। 

होली की बिक्री के सम्बन्ध में आबकारी अधिकारी ओमवीर सिंह के अनुसार गुरुवार को चार करोड़ की शराब वाराणसी में बिकी है। इसमें दो करोड़ से अधिक की अंग्रेजी शराब, डेढ़ करोड़ की बियर और 50 लाख की देशी मदिरा बिकी। होली के दिन दुकानें बंद थीं। 

आबकारी अधिकारी की मानें तो इस वर्ष भांग की 93 लाइसेंसी दुकानों से 20 लाख रुपये से अधिक की भांग की बिक्री गुरुवार को हुई। 

Share this story