Kashi-Tamil sangamam : तमिलनाडु से आए दूसरे दल ने हनुमान घाट पर किया गंगा स्नान, सुब्रह्मण्य भारती के घर पहुंचकर हुए आह्लादित

वाराणसी। काशी-तमिल संगमम में शामिल होने आए दूसरे दल के तमिल मेहमानों ने बुधवार को काशी भ्रमण किया। इस दौरान हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। वहीं मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। सुब्रह्मण्य भारती के हनुमान घाट स्थित घर पहुंचकर आह्लादित हो उठे।
एक माह तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम में तमिल अतिथियों के आने का क्रम जारी है। तमिल मेहमान बुधवार को काशी भ्रमण पर निकले। अर्द्धचंद्राकार घाटों को निहारा। वहीं हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। इस दौरान घाट पर स्थित मंदिरों में दर्शन-पूजन किया।
तमिल मेहमानों का दल हमुनाम घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर पहुंचा। यहां उनके जीवन से जुड़ी यादें संजोकर आह्लादित हो गए। तमिल मेहमानों ने इसके लिए खुशी जाहिर की।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।