Kashi-Tamil Sangamam : तमिल मेहमानों के 12वें दल ने हनुमान घाट पर किया गंगा स्नान, मंदिरों में किया दर्शन-पूजन
वाराणसी। काशी तमिल संगमम में तमिलनाडु से आए 12 वें दल ने शुक्रवार की सुबह हनुमान घाट पर गंगा स्नान किया। इसके बाद घाट पर स्थित प्राचीन मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। तमिल मेहमान हनुमान घाट स्थित सुब्रह्मण्य भारती के घर गए। यहां पहुंचकर काफी गदगद नजर आए।

एक माह तक चले काशी-तमिल संगमम का शुक्रवार को समापन होगा। एक माह तक बीएचयू के एम्फी थियेटर ग्राउंड में काशी व तमिलनाडु की संस्कृति, कला, साहित्य, दर्शन का समागम देखने को मिला। काशी के साथ ही उत्तर भारतवासी दक्षिण की कला व परंपरा से परिचित हुए। वहीं तमिल कलाकारों व मेहमानों ने काफी कुछ देखा और सीखा। आयोजन से दोनों संस्कृतियों के संबंधों की प्राचीन डोर और मजबूत हुई। साथ ही भविष्य में कला, रोजगार, व्यापार के क्षेत्र में काफी सुधार व परिवर्तन देखने को मिलेगा।
गृहमंत्री अमित शाह काशी-तमिल संगमम के समापन समारोह में शामिल होंगे। गृहमंत्री लोगों को संबोधित करेंगे। उनके साथ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ व कई केंद्रीय मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

