Kashi-Tamil Sangamam : श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे तमिल शिक्षाविद, पुष्प वर्षा व स्वास्तिक वाचन से हुआ स्वागत
वाराणसी। काशी तमिल संगमम के एकेडमिक सत्र में शामिल होने के लिए तमिलनाडु से आया तमिल शिक्षाविदों का दल श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचा। मंदिर प्रशासन की ओर से पुष्प वर्षा कर और स्वास्तिक वाचन से उनका स्वागत किया गया। तमिल मेहमानों ने बाबा के दर्शन-पूजन किए। वहीं भोगशाला में प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो गए।

तमिल मेहमानों का काशी भ्रमण क कार्यक्रम निर्धारित है। इसी क्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम मंक बाबा का दर्शन करने और कारीडोर को निहारने पहुंचे। मंदिर प्रशासन ने पहले से ही उनके स्वागत की तैयारी की थी। मेहमानों का दल पहुंचते ही डमरू नाद से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद पुष्प वर्षा और स्वास्तिक वाचन किया गया। इसके बाद सभी ने मंदिर में बाबा का जल और दूध से अभिषेक किया। इसके पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्रम और रुद्राक्ष की माला भेंट करके किया गया। सभी मेहमानों को भोगशाला में प्रसाद ग्रहण कराया गया।

उत्तर और दक्षिण भारत की सभ्यता, संस्कृति, कला, शिक्षा प्रणाली, इतिहास आदि विषयों पर मंथन के लिए काशी-तमिल संगमम का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए दक्षिण भारत से कलाकारों, साहित्यकारों के साथ ही शिक्षाविदों को भी बुलाया गया है। शिक्षाविद तमिल शिक्षा प्रणाली के बारे में अवगत करा रहे हैं। साथ ही यहां की शिक्षा प्रणाली के बारे में भी सीख रहे हैं। प्रधानमंत्री के एक भारत सशक्त भारत की परिकल्पना के तहत भोलेनाथ की नगरी काशी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के एम्फी थियेटर में आयोजन हो रहा है।




