वाराणसी मंडल की सेवा करने का अवसर मिलना मेरे लिये सौभाग्य का विषय है : कौशल राज शर्मा
Updated: Oct 10, 2022, 18:48 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
- कौशल राज शर्मा ने ग्रहण किया वाराणसी के मंडलायुक्त का चार्ज
- मंडलायुक्त के रूप में गिनायी अपनी प्राथमिकताएं
- बोले कमिश्नर - वाराणसी कमिश्नरी को और आगे लेकर जाना है
- वाराणसी मंडल के सभी अधिकारियों से मेरी अच्छी ट्यूनिंग हैं
- विकास के कार्यों के साथ साथ योजनाओं पर विशेष ध्यान देना है
वाराणसी। निवर्तमान जिलाधिकारी व वर्तमान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने सोमवार को मंडलीय कार्यालय पहुँचकर कार्यभार ग्रहण किया। कार्यग्रहण करने के उपरांत उन्होंने विभाग की समीक्षा की। जिसमें कमिशनरी में वर्तमान में मौजूद कुल 25 कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया तथा उनके कार्य के बारे में विस्तार से जाना।
उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें ताकि मंडल नित नई ऊंचाइयों को छुए। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्हें बधाई संदेश देने वालों का तांता लगा रहा। उन्होंने सबसे मिलजुलकर कुशलक्षेम जाना तथा सहयोग की अपेक्षा की।

देखें वीडियो

