अंतरराष्ट्रीय योग दिवस : गंगा सेवा निधि ने की विशेष प्रातःकाल गंगा आरती, बटुकों ने साथ में किया सूर्य नमस्कार
वाराणसी। पूरे विश्व ने मंगलवार को सूर्य की पहली किरण निकलने के साथ ही योगा करना प्रारम्भ किया जो सुबह 8 बजे तक अनवरत चलता रहा। मौक़ा था अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 8वें साल का। इस वर्ष गनग सेवा निधि ने भी दशाश्वमेध घाट पर विशेष प्रातःकाल गंगा आरती कराई। इस दौरान 51 बटुकों ने गंगा आरती के समय सूर्य नमस्कार कर योग दिवस को मनोरम बनाया।
बता दें कि आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष मानवता के लिए योग थीम पर आधारित है। ऐसे में गंगा सेवा निधि द्वारा माँ गंगा की आरती के दौरान ही बटुकों द्वारा सूर्य नमस्कार कर जीवन का स्रोत कही जाने वाली माँ गंगा व भगवान भास्कर को नमन किया इसके साथ ही दशाश्वमेध घाट पर योग दिवस की शुरुवात की। साथ ही डीएवी पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की आठों इकाइयों एवं गंगा सेवा निधि के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को दशाश्वमेध घाट स्थित आरती स्थल पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवकों ने भागीरथी के पावन तट पर सूर्योदय के साथ ही विभिन्न योग मुद्राओं से स्वयं को स्वस्थ रखने का संकल्प लिया। प्रातः काल 5 बजे योगाचार्य विनोद श्रीवास्तव के निर्देशन में बटुकों व स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम सूर्य नमस्कार किया। उसके बाद ओम के उच्चारण से ध्यान केंद्रित करना प्रारंभ किया। शिविर में स्वयंसेवकों ने वज्रासन, मकरासन, कपाल भाती आदि योग की क्रियाएं की। इसके पूर्व प्रातःकाल ही माँ गंगा की आरती उतारी गई, एवं बटुकों द्वारा माँ गंगा से सबकी आरोग्यता के लिए प्रार्थना किया गया।
इस दौरान योग दिवस पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव सुरजीत सिंह, हनुमान यादव के साथ ही डॉ. प्रतिभा मिश्रा, डॉ. कल्पना सिंह, डॉ. बन्दना बालचंदनानी, डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ. सिद्धार्थ सिंह, डॉ. नजमूल हसन, डॉ. शशिकांत यादव, डॉ. राकेश कुमार मीणा ने किया। स्वागत गंगा सेवा निधि के सुशांत मिश्र ने किया। इस अवसर पर डीएवी कॉलेज के कुंवर शशांक शेखर, सुरजीत सिंह, विपिन कुमार, रजनीश सिंह, प्रताप बहादुर सिंह, पंकज सिंह आदि शामिल रहे।
देखें तस्वीरें














