कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राएं और अभिभावक पहुंचे जिला मुख्यालय, पुरानी वार्डन बुलाने की उठाई मांग
रिपोर्ट : नोमेश कुलदीप
वाराणसी। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) शहरी क्षेत्र शिवपुर की छात्राएं मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय (District Magistrate Office) पहुंची थीं। छात्राओं और उनके अभिभावकों (Parents) ने रोते हुए बताया कि हम लोगों ने कोशिश की पर डीएम साहब नहीं रुके और चले गए। छात्राओं ने कहा कि हाल ही में हमारी पुरानी वार्डन (warden) मैंम को हटा दिया गया है जिसके बाद से जो शिक्षक हमारे यहां हैं वो हमारा ख्याल नहीं रख रहे हैं। छात्राओं और उनके अभिभावकों ने पुरानी वार्डन को दोबारा बुलाने की बात कही है।
जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची छात्रा ख़ुशी ने बताया कि हमलोग की वार्डन (warden) मैंम थीं पर उन्हें हटा दिया गया। उनके रहने पर हमें कोई दिक्कत नहीं होती थी लेकिन उन्हें हटा दिया गया और तब से ही हमारी दिक्कतें शुरू हो गयी है। खुशी ने बताया कि 7 दिन से हम लोगों का कोई क्लास नहीं चला है। इस समय के प्राची मैंम हैं जो फुल डे रहती हैं पर वो क्या करेंगी। इसके अलावा एक अंजू मैंम और रसोइया हैं।
छात्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि अंजू मैंम ने हम सभी को बहला-फुसलाकर हमारा वीडियो बनाया और हमसे कहलवाया कि वो सही हैं और उसी के आधार पर हमारी वार्डन (warden) मैंम को हटा दिया गया। हमें पुरानी वाली वार्डन (warden) मैम ही चाहियें।
वहीं एक अभिभावक रेनू गुप्ता ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (Kasturba Gandhi Residential Girls School) शहरी क्षेत्र शिवपुर में मेरे बच्चे पढ़ते हैं। हाल ही में वहां से वार्डन (warden) को हटा दिया गया है, जिसके बाद अब बच्चे हमारे भोजन नहीं कर रहे हैं साथ ही पढ़ भी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो वहां टीचर हैं वो बच्चों का ध्यान नहीं रख रहे हैं। वो अच्छे नहीं है वो अभिभावक ने बच्चों को गलत वीडियो दिखाने का भी अध्यापक पर आरोप लगाया है।
देखें वीडियो

