तीन महीने में गंगा टास्क फ़ोर्स ने बदली कंदवा पोखरे की सूरत, विश्व जल दिवस पर शहरवासियों को सौंपा
रिपोर्ट : ओमकारनाथ
वाराणसी। टेरिटोरियल आर्मी की गंगा टास्क फोर्स के द्वारा असि नदी के उद्गम स्थल कंदवा पोखरे की तीन महीने में सूरत बदल दी है। जलकुम्भियों से भरे इस तालाब को साफ़ करने का बीड़ा गंगा टास्क फोर्स ने तीन महीने पहले लिया था और मंगलवार को विश्व जल दिवस पर उसे स्वच्छ कर आम जनता को सौंप दिया। बता दें कि इसमें गंगा टास्क फोर्स द्वारा इसमें प्रोटीन गार्डेन भी लगाया है। यह पोखरा शहरवासियों को सेन्ट्रल कमांड TA ग्रुप कमांडर बिर्गेडियर नवीन सिंह के उपस्थिति में सौंपा गया।
इसके पहले बीएचयू सेवा योजना के छात्र-छात्राओं ने कंदवा पोखरे को स्वच्छ और जल दिवस एक रैली निकाली जो कंदवा पोखरे पर समाप्त हुई।
इस सम्बन्ध में सेन्ट्रल कमांड के टेरिटोरियलआर्मी ग्रुप कमंडर ब्रिगेडियर नवीन सिंह ने बताया कि हमारे पास TA की 11 यूनिट है जिसमे 6 स्टेट की टेरिटोरियल आर्मी को हम लोग देखते हैं। इसमें हमारा सबसे महत्वपूर्ण अंग है गंगा टास्क फ़ोर्स का जो प्रयागराज में बेस्ड है और जिसकी तीन कंपनियां हैं। प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में ये तीनों कंपनियां मौजूद हैं और नेशनल क्लीन गंगा मिशन के तहत गंगा को क्लीन करने में सहायता कर रहे हैं।
इस टास्क फ़ोर्स ने वाराणसी के कंदवा पोखरे को तीन माह पूर्व साफ़ करने का ठाना था और आज यह कंदवा पोखरा बिलकुल स्वच्छ हो गया है। पानी एक बार फिर स्वच्छ हो गया है। इसे आज शहरवासियों को स्वच्छ होने के बाद सौंपा जा रहा है। ब्रिगेडियर नवीन सिंह ने कहा कि विश्व जल दिवस 1993 में 22 मार्च को यूनाइटेड नेशंस ने शुरू किया था और इसका मेन मोटो मानव जाति के लिए पानी के संसाधनों और पानी को सुरक्षित और संरक्षित करना था।
देखें वीडियो
देखें तस्वीरें





















