भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए डॉयल करें UP POLICE के ये नंबर, एंटी करप्शन यूनिट ने किया जारी 

WhatsApp Channel Join Now

लखनऊ। जीरो टॉलरेंस को पहले दिन से मानक बनाने वाली योगी सरकार 2.0 में भी इसे लगातार अमली जमा पहनाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रदेश में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने और भ्रष्ट अफसरान और कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी करप्शन यूनिट ने प्रदेश के 6 जनपदों में शिकायत के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। इसपर भुक्तभोगी डायरेक्ट शिकायत कर सकता है। 

अक्सर अफसरों का रूतबा देखकर आम इंसान भ्रष्टाचार की शिकायत करने से डरता है या शिकायत के बाद भी रसूख की वजह से कार्रवाई न होने का डर बना रहता है। ऐसे में UP POLICE ने गुरुवार को प्रदेश के 6 मुख्य जिलों में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारी पर नकेल कसने के लिए मोबाइल नंबर जारी किया है। 

उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ-9454401651, वाराणसी-9454401901, अयोध्या-9454401900, आगरा-9454401988, कानपुर-9454401887 और गोरखपुर-9454401652 में मोबाइल नंबर जारी किये हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे शिकायत दर्ज की जायेगी और सुनवाई होगी।

Share this story