कचौड़ी गली के सजावट की दुकान में लगी आग, मची अफरताफरी

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली में सोमवार की रात डेकारेसन के समानों की दुकान में आग से अफरातफरी मच गई। आग लगने पर सजावट की समान के दुकानदार और आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

आग की भयावाहता को देख उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध, प्रभारी निरीक्षक चौक, चौकी ब्रह्मनाल और काशीपुरा मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान अग्निशमन दस्ता भी पहुंच गया। इसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया।

aag chouk

लेकिन इस दौरान दुकान में रखे हजारों के सामान जलकर नष्ट हो गये। सजावट की दुकान चौक थाना क्षेत्र के ही छोटी पियरी निवासी पुत्तन चक्रवाल की थी। घटना का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस व फायर ब्रिगेड मामले की जांच कर रही है।

Share this story