जिलाधिकारी वाराणसी ने 3 मजिस्ट्रेट के कार्यक्षेत्र में किया बदलाव, अंशिका दीक्षित बनीं वाराणसी सदर तहसील की SDM

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने तीन मजिस्ट्रेट्स के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नयी तैनाती दी है। इसमें वाराणसी के पिंडरा और सदर तहसील पर नये SDM की तैनाती भी की गयी है। 

जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार शासकीय कार्य हित में तीन मजिस्ट्रेटो की नवीन तैनाती के आदेश दिए हैं। इसमें अंशिका दीक्षित अपर नगर मजिस्ट्रेट (चतुर्थ) को उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर के पद पर तैनात किया गया है। 

इसके अलावा पुष्पेंद्र पटेल अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय को उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट पिंडरा के पद पर नियुक्त किया गया है। 

वहीं राजीव राय को वर्तमान तैनाती उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट पिण्डरा से अपर नगर मजिस्ट्रेट (द्वितीय) के पद पर तैनाती आदेश जारी किया गया है।

Share this story