धोबी घाट बचाओ समिति ने किया विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी का सम्मान 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिला धोबी घाट बचाओ समिति ने रविवार को मछोदरी स्थित धोबी घाट पर शहर दक्षिणी के विधायक व पूर्व राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार नीलकंठ तिवारी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर शहर दक्षिणी के कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित होकर अपने  समाज की ओर से क्षेत्रीय विधायक का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया

स्वागत अभिनंदन से अभिभूत शहर दक्षिणी के विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी ने विगत विधानसभा चुनाव में कनौजिया समाज द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बढ़-चढ़कर मतदान करने हेतु पूरे समाज का दिल से आभार व्यक्त किया व समाज की मूलभूत समस्याओं से रुबरु होते हुए उसके शीघ्र से शीघ्र निराकरण व समाधान हेतु समाज को भरोसा दिलाया। कार्यक्रम का संचालन समिति के महामंत्री रजनीश कनौजिया ने व धन्यवाद ज्ञापन समिति के सलाहकार राजकुमार कनौजिया ने किया। 

उक्त अवसर समाज के जिलाध्यक्ष नंदू कनौजिया, महामंत्री रजनीश कनौजिया, समिति के सलाहकार राजू कनौजिया, रमेश कनौजिया, समिति के महानगर अध्यक्ष राजेश कनोजिया, सुखलाल कनोजिया, रविंद्र कनौजिया दिलीप कनौजिया, राकेश कनौजिया, गुलशन कनौजिया, दीपक कनौजिया, मोहन, सुधीर सहित कनौजिया समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।

देखें तस्वीरें 

Dhobi Ghat Bachao Committee honored MLA Dr. Neelkanth Tiwari

Dhobi Ghat Bachao Committee honored MLA Dr. Neelkanth Tiwari

Dhobi Ghat Bachao Committee honored MLA Dr. Neelkanth Tiwari

Share this story