DM ने किया स्पष्ट, जेपी मेहता इंटर कॉलेज में नहीं हो रहा था टैबलेट वितरण, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जेपी मेहता इंटर कॉलेज में मंगलवार को टैबलेट वितरण के मामले को लेकर मचे बवाल पर डीएम ने स्पष्ट किया है कि ये आरोप निराधार है। वहां कोई भी वितरण का कार्य नहीं हो रहा था। जेपी मेहता में गोडाउन है जहां, स्मार्टफन और टैबलेट स्टोर किया जाता है। 

इस संबंध में डीएम कौशलराज शर्मा ने बताया कि जेपी मेहता में टैबलेट और लैपटॉप को स्टोर करने के लिए गोडाउन बनाया गया है। वहां कोई भी वितरण का कार्य नहीं हो रहा था। लाभार्थी छात्रों का चयन पहले ही हो चुका है। यह पूरी तरह से निराधार है। उन्होंनें कहा यह एक बेबुनियाद अफवाह है। अफवाह उड़ाने वालों का भी संज्ञान लिया जाएगा।

कॉलेज प्रबंधन के डॉ दीनेश विक्रम सिंह ने बताया कि य़ह टैबलेट डॉ घन्श्यमा सिंह पीजी कॉलेज के बच्चों को बांटने के लिए रखा गया है। यह लैपटॉप तत्काल बांटने के लिए नहीं लेकर जाया जा रहा। यह सभी टैबलेट कॉलेज को अलॉट हुए थे। यहां टैबलेट और स्मार्टफोन रखने के लिए सरकारी गोडाउन है। कुछ लोगों द्वारा झूठ की अफवाह उड़ाई गई थी।

Share this story